कोडरमा, जुलाई 29 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। विधायक डॉ. नीरा यादव के आवास के सामने गाली-ग्लौज कर बॉडीगार्ड से उलझने के आरोप में लखीबागी निवासी विनय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर विधायक आवास पर तैनात बॉडीगार्ड शंभू रजक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है । दर्ज प्राथमिकी में शंभू रजक का कहना है कि विधायक आवास के सामने विनय सिंह ऑटो रोककर गाली- ग्लौज कर रहा था। जब उसे समझाने गए तो वह मुझसे उलझ गया और हथियार छीलने की कोशिश की। बीच - बचाव करने आए वहां तैनात दूसरे बॉडीगार्ड हवलदार अवध किशोर दांगी के साथ भी गाली ग्लोज की। इसके बाद कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...