रांची, अगस्त 17 -- रांची, संवाददाता। कुटे में हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक समिति अध्यक्ष पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंत्री के निधन के कारण पूर्व घोषित विधायक आवासीय परिसर धरना कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी भय और आक्रोश देखा गया। विस्थापित परिवारों ने साफ कहा कि इस बार पीछे नहीं हटेंगे और सरकार को तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं करने देंगे, जब तक उनके अधिकार सुनिश्चित नहीं हो जाते। समिति अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने कहा कि लड़ाई सड़क पर भी लड़ी जाएगी और न्यायालय में भी, जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि रैयत की अनुमति के बिन...