पटना, दिसम्बर 5 -- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने नवनिर्मित विधायक आवास की कमियों को तत्काल दुरुस्त करने को कहा है। साथ ही आवासीय परिसर के शेष कार्यों को भी अतिशीघ्र पूरा करने को कहा है। हालांकि उन्होंने आवास की संरचना एवं व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को नवनिर्मित विधायक आवास एवं विधानसभा अतिथिशाला का निरीक्षण किया। विधानसभा अतिथिशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के कमरों, सुईट, कॉन्फ्रेंस हॉल, डॉरमेटरी सहित पूरे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अतिथिशाला के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा विधानसभा की प्रभारी सचिव डॉ. ख्याति सिंह आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...