बोकारो, जनवरी 16 -- शुक्रवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह की ओर से दही चूड़ा भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आवसीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक श्वेता सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति परंपरा के अनुरूप आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता व भाईचारे का संदेश देता है। अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति समाज को जोड़ने व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का पर्व है। आयोजन से जनप्रतिनिधि व जनता के बीच आपसी संवाद व विश्वास मजबूत होता है। भोज आयोजन के दौरान क्षेत्र के विकास, जनसमस्या व आगामी योजनाओं को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...