काशीपुर, मार्च 25 -- काशीपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष बाजपुर के क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य ने विस क्षेत्र के कुंडेश्वरी में विभिन्न ग्राम सभाओं में 5.22 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही जनसंपर्क कर जनसभाओं को संबोधित किया। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कुंडेश्वरी क्षेत्र के पर्वत कुंज शिवलालपुर डल्लू , कुंडेश्वरी, ढकिया नं दो, बाजावाला और हरिनगर, परमानंदपुर में करीब लगभग 5 करोड़ 22 लाख 47 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने ग्राम सभाओं की समस्याओं को सुना ओैर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समस्याओं का तत्काल समस्या का समाधान किया। उन्होंने ग्राम ढकिया नंबर दो में गुरुद्वारे के लिए पांच लाख रुपए...