फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- नूंह। मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू) रीजनल सेंटर नूंह में नई शिक्षा नीति पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि जिले की लड़कियों को शिक्षा के अधिक अवसर दिए जाएं। उन्होंने बीए की कक्षाओं में लड़कियों के लिए सीटें बढ़ाने की मांग की। विधायक ने कहा कि नूंह की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। बस उन्हें अवसर देने की जरूरत है ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। उन्होंने कहा कि 2014 में जब वह मंत्री थे, तब इस संस्थान की स्थापना में उनका विशेष योगदान रहा। उस समय यह सिर्फ एक स्कूल था, लेकिन आज यहां बारहवीं तक की कक्षाएं, बीए और बीएड कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानू संस्थान नूंह शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा ...