शामली, मार्च 4 -- सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा मे बजट सत्र के दौरान थानाभवन विधायक अशरफ अली खां ने क्षेत्र की शिक्षा व सड़क की प्रमुख समस्याओं को सदन में उठाया। उन्होंने सरकार का ध्यान गांव पल्ठेडी, मसावी पट्टी, और गांव हसनपुर लुहारी व उमरपुर में नव निर्मित राजकीय इंटर कालिज में शिक्षकों की नियुक्ति न होने व क्षेत्र की कई सडकों के नवनिर्माण की ओर आकर्षित किया। थानाभवन विधायक अशरफ अली खां ने प्रदेश सरकार को बताया कि शिक्षण सत्र एक अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है थानाभवन विधानसभा के गांव पलठेडी मसावी पट्टी और हसनपुर लुहारी में अभी तक शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है और न ही संस्थानों में फर्नीचर की उचित व्यवस्था है। जबकि कई सालो से चल रहे उमरपुर के राजकीय इण्टर कालेज मे भी पर्याप्त अध्यापको की नियुक्ति नहीं है जिससे ...