कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 1-बीएलओ के साथ विधायक अर्चना पांडेय को गणना पत्र देते एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी। -छिबरामऊ में मतदाता सूची पुनरीक्षण छिबरामऊ, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 182 में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी और बीएलओ पारुल सिंह ने पूर्व राज्य मंत्री व भाजपा विधायक अर्चना पांडेय के मोहल्ला बजरिया स्थित आवास पर पहुंचकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए। एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए सभी से आग्रह है कि बीएलओ द्वारा दिए गए गणना प्रपत्रों को सावधानीपूर्वक भरकर जमा करें। इससे मतदाता सूची में नाम अंकित हो सकेगा। यह अभियान मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण है। विधायक अर्चना पांडेय ने इस पहल का स...