रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विधायक शिव अरोड़ा ने राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा योजना के अंतर्गत 66 लाख की लागत से स्वीकृत हुए दो कक्षाओं व तीन विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। कॉलेज पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन व स्थानीय लोगों ने पुष्प गुच्छ भेट कर विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि इस कॉलेज में 800 के आसपास छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसे क्षेत्र के सबसे सफल इंटर कॉलेज में माना जाता है। उन्होंने कहा कि भवन व प्रयोगशाला से बच्चों को लाभ मिलेगा। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, अमित नारंग, प्रधानाचार्य राजकुमार चौधरी, राजेश डाबर, जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, मंदीप वर्मा, निर्मला देवी, विजेंद्र चौधरी, जीतेन्द्र बठला, हरीश भट्ट, कुलदीप चंद, राज...