रुद्रपुर, मार्च 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विधायक शिव अरोड़ा ने रविवार को नेशनल हाईवे-87 से वार्ड नंबर 25 प्रीत विहार को जोड़ने वाले 500 मीटर हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क का निर्माण राज्य योजना के तहत स्वीकृत हुआ है। विधायक अरोड़ा जब प्रीत विहार फाजलपुर मेहरौला पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने बताया कि एएन झा कॉलेज के सामने से प्रीत विहार को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। इस दौरान पार्षद पति संतोष गुप्ता, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा, अवतार सिंह, जसवंत सिंह, भीमसेन गुप्ता, प्रसादी लाल कोली, नीलकंत, उपेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, त्रिलोचन सिंह रामयादव, जीतेन्द्र हुंड...