रामगढ़, जुलाई 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। निरसा विधानसभा के भाकपा माले विधायक अरुप चटर्जी और बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह शुक्रवार को मिथेलेश सिंह के निधन की सूचना पाकर गिद्दी पहुंचे। यहां विधायक अरुप चटर्जी और पूर्व विधायक विनोद सिंह मिथिलेश सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद दोनो नेता ने मिथिलेश सिंह के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर भाकपा माले नेता सह मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, पच्चू राणा, बसंत कुमार, गौतम बनर्जी, विजेंद्र प्रसाद, सोहराई किस्कू, सुंदरलल बेदिया, अमृत राणा, मनीष यादव, शंभू कुमार सहित भाकपा माले बीसीकेयू के सैकड़ो नेता उपस्थित थे। ...विभिन्न दल और संगठन के नेता शोक व्यक्त किया मजदूर नेता मिथिलेश सिंह के निधन पर विभिन्न ...