मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बोचहां के राजद विधायक अमर पासवान के खिलाफ जदयू नेत्री सविता शाही ने अहियापुर में जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक महीने से चल रहे इस मामले को लेकर जदयू नेत्री ने डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात की थी। पुलिस मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद अहियापुर थाने में एफआईआर ली गई है। पुलिस जमीन विवाद को लेकर मामले की जांच कर रही है। अहियापुर थाना के सलेमपुर गांव में 78 डिसमिल का प्लॉट है। इसके लिए अमर पासवान और सविता शाही के बीच विवाद की बात बताई जा रही है। प्लाट करोड़ों की है। सविता ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि 25 अगस्त को अमर पासवान और उसके लोगों ने जमीन पर लगे पिलर को उखाड़ दिया। जबरन कब्जा करने का प्रयास किया है। हत्या की धमकी दी और मारपीट पर उतारु हो गए। इ...