हरिद्वार, मई 16 -- पथरी। धनपुरा में आबादी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन की लाइन की शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम धनपुरा में आबादी के बीच से हाई टेंशन की लाइन गुजर रही थी। ग्रामीण बार बार लाइन को हटवाने के लिये विभाग के चक्कर काट रहे थे। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक अनुपमा रावत ने अपने कर कमलों से शुक्रवार को सिप्टिंग का कार्ये शुरू करा दिया है। लाइन शिफ्ट होने के बाद ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। लाइन में काफी पुराने व जर्जर हालत के तारो से आये दिन हादसे होते थे। कई बार लाइन का तार टूटकर ग्रामीणों के घरों पर गिरा और उससे आग लग गई। ग्रामीणों ने विधायक अनुपमा रावत का आभार जताया है। ग्रामीणों में गुलशन अंसारी, सकील अहमद, तबरेज, सुशील, दीपक, राजेश, नाथी राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...