गढ़वा, नवम्बर 15 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। शुक्रवार को विधायक अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर प्रखंड में एककरोड़ 29 लाख की लागत से क्रियान्वयन होनेवाली दो प्रमुख योजनाओं की आधारशिला विधिवत पूजापाठ और नारियल फोड़कर रखी। उसमें ग्रामीण विकास विभाग से 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली झगराखांड से लेकर भंवरिया टोला तक पीसीसी सड़क और 49 लाख की लागत वाली राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के परिसर स्थित एसटी/एससी छात्रावास का जीर्णोद्वार कार्य शामिल हैं। मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, प्रमुख शोभा देवी और जिला पार्षद सदस्य रंजनी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर विधायक ने कहा कि भवनाथपुर की दो प्रमुख कार्यों की आधारशिला रखकर यहां के जनता को समर्पित किया है। आने वाले समय में भवनाथपुर विस क्षेत्र के सभी जर्जर सड़क व सड़क विहीन गांव और टोलों...