मेरठ, अक्टूबर 13 -- दौराला। लावड़ नगर पंचायत स्थित एक मंडप में महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान समारोह में विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा सरकार और पूर्व विधायक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जीएसटी कम करने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए जरुरतमंद द्वारा खरीदे जाने वाली किसी वस्तु के दाम में कमी नहीं आने और शादी के सीजन में सोना सवा लाख के पार होने की बात कही। सपा विधायक अतुल प्रधान द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता चांदवीर सैनी और संचालन मनोज सैनी ने किया। विशिष्ठ अतिथि नुरपुर विधायक रामवतार सैनी ने कहा कि सपा सरकार ने सैनी समाज के तीन लोगों को सांसद बनाने का काम किया और वह सैनी समाज के अकेले विधायक हैं। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि उन्होंने मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। वे मांगने वाले हैं, जनता से कभी बड़े नहीं हो सकते। नाम ...