मेरठ, मई 15 -- मेरठ। देश के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म 'फुले' का पीवीएस मॉल में एक शो बुक करके विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फिल्म दिखाई। फिल्म देखकर अधिकांश लोग भावुक हो गए। फिल्म देखने के बाद विधायक अतुल प्रधान की अगुवाई में लोगों ने जय भीम के नारों के बीच तिरंगे लहराएं। इस दौरान विधायक अतुल प्रधान समेत अन्य लोगों ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की घटना में शहीद हुए भारतीय सैनिकों और निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि साल 1848 से 1897 तक के कालखंड में फैली यह फिल्म ज्योति राव फुले और उनकी हमसफर सावित्री बाई को श्रद्धांजलि है। फिल्म दिखाती है कि कैसे फूलों की खेती करने वाले ज्योतिबा फुले ने अपनी संगिनी सावित्री के साथ मिलकर समाज के वर्ण व्यवस्था की चूलें हिला...