मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- यूपी में मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा मुरादबाद में सोमवार को विधायकों और नेताओं को लग गया है।भाजपा नेताओं ने यह सोच कर तैयारी कर रखी थी जुबानी आंकड़े बताने से काम चल जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा कुछ आंकड़े बूथ व कैंप के पूछेंगे पर उनकी तैयारी से ज्यादा मुख्यमंत्री होमवर्क करके आए। मुख्यमंत्री मंडल की एक एक सीट का रिकार्ड लेकर मुरादाबाद आए। उन्होंने यह भी जता दिया कि अभी कितनी खामियां हैं। मुख्यमंत्री ने मीटिंग में जो भी बात की वह आंकड़ों पर आधारित की। किस विधानसभा क्षेत्र में कितना काम किया गया। एसआईआर में सौ फीसदी काम कितने बूथों पर किया। कहां कौन से बूथ पर पचास फीसदी से भी कम काम किया गया। ओवर ऑल किस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के बूथ लेबल एजेंट की सक्रि...