रांची, जुलाई 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को हेहल में भूमि संरक्षण कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति देखकर योजनाओं की जानकारी ली। विधायकों द्वारा डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक, तालाब जीर्णोद्धार के लिए किए अनुशंसा पत्र को भी देखा। विधायकों की ओर से अनुशंसित योजनाओं पर अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण में बरती जा रही सुस्ती पर मंत्री ने नाराजगी जताई। इस बीच उन्होंने योजनाओं को सही समय पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र का योजनावार समरी तैयार करने, अगस्त के अंत तक स्थल निरीक्षण हर हाल में पूरा करने को भी कहा। इसके बाद बीडीओ व सीओ के समक्ष जांच प्रतिवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सितंबर में योजना से जुड़ी सूची तैयार कर उपायुक्त के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। ...