पटना, मार्च 11 -- बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेश स्वास्थ्य बीमा योजना प्रक्रियाधीन है। इसका फायदा बिहार सरकार के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों के अलावा विधानमंडल के वर्तमान और पूर्व सदस्यों को मिलेगा। इसके लिए विभाग स्तर से काम किया जा रहा है। अगले वित्तीय वर्ष से इसका समाधान निकल आएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को विधानपरिषद में जदयू एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। निर्दलीय महेश्वर सिंह और जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव ने भी इस मुद्दे को उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के कर्मियों और पदाधिकारियों को राज्य के अंदर एवं राज्य से बाहर सीजीएचएस, मान्यता प्राप्त एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अस्पताल में इलाज के बाद प्रतिपूर्ति दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...