रामपुर, नवम्बर 15 -- जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग विधानसभाओं से जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रस्ताव भेजे हैं। इनको प्रस्तावों को मंजूरी के लिए जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सीधी और सुगम सड़कों का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने विस्तृत कार्य योजना के प्रारूप पर जिले के विधायकों व सांसद से प्रस्ताव मांगे हैं। इनमें कुछ ने अपने प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिए हैं तो कुछ के प्रस्ताव आना बाकी हैं। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर उन गांवों का चयन किया है, जहां सड़कें जर्जर हैं या मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को लंबा व कठिन रास्ता...