महाराजगंज, सितम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महुअवा स्थित सिनेप्लेक्स में एक विशेष आयोजन हुआ। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह एवं सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म अजेय देखा। इस दौरान सिनेमा हॉल उत्साह और जोश से गूंजता रहा। कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए। फिल्म देखने के बाद पनियरा विधायक ने कहा कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के संघर्षमय जीवन और उनकी अदम्य इच्छाशक्ति का जीवंत चित्रण प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि योगी जी ने जिस तरह युवावस्था में ही समाज और राष्ट्रहित के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक संदेश है। सदर विधायक ने कहा कि फिल्म अजेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साहस और तप की झलक दिखाती है। उन्होंने...