देहरादून, जुलाई 30 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को विधायकों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए विधायकों के साथ निरंतर संवाद किया जाए। अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को विधायकों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के विधायकों के साथ उनके क्षेत्रों की विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस दौरान विधायकों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं के समाधान के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुख्य सचिव को प्रत्येक विधानसभा स्तर पर किए जा रहे कार्यों और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किए गए कार्यों...