नई दिल्ली, फरवरी 11 -- दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगने वाला है। अरविंद केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के आप विधायकों को 15-15 करोड़ वाले ऑफर पर अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की मानें तो एसीबी ने तीनों से विधायकों के खरीद फरोख्त वाले दावे पर जवाब मांगा था। अगर एंटी करप्शन ब्यूरो को जवाब नहीं मिलता है तो वह आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की सहायता ले सकती है। एसीबी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी कर आप विधायकों को रिश्वत देने के आरोपों पर पूछताछ के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है। नोटिस को एसीबी ने गंभीर मानते हुएआप के 16 विधायकों की ओर से कथित रूप से रिश्वत की पेशकश,विधायकों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्...