पटना, अगस्त 11 -- फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधायकों को प्रलोभन देने के मामले तीन लोगों को पुन: नोटिस जारी की गयी है। केस की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस मामले में बारूण (औरंगाबाद) के प्रमोद कुमार, मनेर (पटना) के मोनू कुमार और नरकटियागंज (बेतिया) के फजले हक अंसारी को नोटिस जारी कर पुन: उपस्थित होने का निर्देश दिया है। ईओयू से मिली जानकारी के मुताबिक, दर्ज केस में पूछताछ करने व उनका बयान कलमबंद करने के लिए इन तीनों को नोटिस जारी की गयी थी, मगर यह लोग तय तिथि और समय पर उपस्थित नहीं हुए। इसको देखते हुए उनको पुन: नोटिस जारी कर कर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक पूर्व मंत्री बीमा भारती, परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार और वैशाली के ई. सुनील से पूछताछ की जा चुकी ह...