रांची, जुलाई 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्री, विधायकों और सांसदों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में बैठक की। बैठक में मंत्रियों ने सरकार में कामकाज और विधायकों ने संगठन में भागीदारी पर अपनी रिपोर्ट दी। सूत्रों के अनुसार कुछ विधायकों ने मंत्रियों पर कार्यकर्ताओं के बाद अब उन्हें भी तरजीह नहीं दिए जाने का आरोप लगाया, वहीं विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के नेताओं के बीच मतभिन्नता का मामला भी उठा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस पर मंत्रियो को पार्टी के विधायकों के साथ आपसी सामंजस्य बैठाकर काम करने का निर्देश दिया। सभी से मिलजुल कर जनहित को सर्वोपरि रखकर काम करना है। प्राथमिकता के साथ जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारना है। उन्होंने स्पष...