बक्सर, नवम्बर 14 -- नये विधायक जिले की 4 सीटों में तीन पर एनडीए व एक पर महागठबंधन ने दर्ज की जीत निर्वाचित विधायकों को जनता के विश्वासों पर खरे उतरने की रहेगी चुनौती फोटो संख्या- 33, कैप्सन- आनंद मिश्र। फोटो संख्या- 34, कैप्सन- राहुल सिंह। फोटो संख्या- 35, कैप्सन- संतोष निराला। फोटो संख्या- 40 कैप्सन- शंभूनाथ यादव। बक्सर, निज प्रतिनिधि। जिले के विधानसभा सीटों का परिणाम शुक्रवार को अप्रत्याशित रहा। कुल 04 सीट में से 03 पर एनडीए, जबकि 01 सीट पर महागठबंधन का कब्जा रहा। जीत हासिल करने वाले विधायकों के समक्ष जनता के आकांक्षाओं पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती होगी। आम लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दे उनकी परीक्षा लेंगे। देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि नवनिर्वाचित विधायक अपने 60 महीने ...