सिमडेगा, अगस्त 30 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मैदान में चल रही डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफ़ाइनल शुक्रवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबला न्यू स्टार गड़गड़बहार बनाम आशीष ब्रदर्स राउरकेला के बीच खेला गया। जो 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। शनिवार को दोनो टीमों के बीच फिर से निर्णायक मेच खेला जाएगा। इधर मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले की धरती में खेल रचती और बसती है। यहां के खिलाड़ियों ने देश-दुनिया में नाम रोशन किया है। राज्य सरकार और विधायक भूषण बाड़ा और विधायक विक्सल कोंगाड़ी के प्रयास से खेल के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। हॉकी के साथ-साथ फुटबॉल मैदानों का विस्तार भी ते...