देहरादून, फरवरी 14 -- चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि विधायकों की पेंशन बढ़ाए जाने पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन राज्य आंदोलनकारियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन 15 हजार रुपये प्रति माह किए जाने की मांग की है। मीडिया को जारी बयान में धीरेंद्र ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में पूर्व विधायकों के खर्च को देखते हुए उनकी पेंशन 60 हजार रुपये किए जाने का किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। लेकिन सरकार को राज्य आंदोलनकारियों के प्रति भी विशिष्ट भाव रखना चाहिए। यह सोचना चाहिए कि उन्होंने भी अपनी पूरी जिंदगी राज्य को बनाने में लगाई है। उनकी बदौलत ही यहां के सैकड़ो राजनीतिक कार्यकर्ता विधानसभाओं और संसद में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ...