लखनऊ, जुलाई 19 -- चेकिंग के दौरान दो विधायकों कार की यूपी 32 क्यूए 8118 और यूपी एलएल 7319 रोक ली गई। कार के शीशे में ब्लैक फिल्म लगी थी। शुरुआत में सत्ता की हनक में विधायक ने प्रवर्तन दल को अर्दब में लेने की कोशिश की, लेकिन प्रवर्तन दल ने कार से ब्लैक फिल्म उतार दी। वहीं काली प्लसर पर अधिवक्ता की ड्रेस पहने युवक बगैर हेलमेट पहने पहुंच गया। अधिवक्ता की बाइक में आगे की प्लेट पर नंबर नहीं था। टीम ने सभी का चालान काटा। तीन बाइकों को किया सीज, 579 काटे चालान शहर के मार्गों पर बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर फर्राटा भर रहे हैं। अभियान के दौरान कुल 579 वाहनों के चालान काटे गए। सबसे अधिक बगैर हेलमेट पहने बाइक से फर्राटा भरने वाले 452 चालकों के चालान किए गए। जबकि 03 बाइकों को सीज किया गया। सीट बेल्ट न पहनने पर 110 कार सवारों ब्लैक फिल्म लगी कार...