नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। राजधानी के विधायकों को डिजिटल कार्यविधि के तरीके सिखाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) का प्रशिक्षण विधायकों को दिया जाएगा। 21 से 23 जुलाई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को नेवा के उपकरणों और कार्यप्रणाली से परिचित कराना है। ताकि वे आगामी मानसून सत्र में प्रभावी रूप से हिस्सा ले सकें। प्रशिक्षण का संचालन संसद कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। नेवा का उद्देश्य विधानसभा के कार्य में पारदर्शिता, दक्षता और स्थिरता लाना है, जिससे कागज रहित कार्यप्रणाली को बढ़ावा दिया जा सके। गुप्ता ने बताया ...