औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- जिले की राजनीति में मजबूत स्थिति रखने वाले महागठबंधन के लिए यह विधानसभा चुनाव त्रासदी से कम नहीं है। कभी छह सीटों पर एकछत्र राज करने वाले महागठबंधन को पांच सीटें गंवानी पड़ गई हैं। चुनावी समीकरण और जातिगत लाभ उठाने के उद्देश्य से राजद ने टिकट काटने में भी कोई परहेज नहीं किया। वर्तमान विधायकों तक का टिकट काटा गया लेकिन उसे अंततः हार का ही सामना करना पड़ा। केवल गोह विधानसभा सीट से उसे अच्छी खबर मिली है। राजद ने नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू का टिकट काटकर यहां से चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि कांटे की टक्कर में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह गोह विधायक भीम कुमार यादव का टिकट काटकर यहां से अमरेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया। वह कांटे की टक्कर में अप...