मऊ, जून 2 -- मऊ। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को एमपी/एमएलए कोर्ट से दो साल की सजा के बाद विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद रविवार को समर्थकों में काफी मायूसी दिखी। अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक बने थे। अब मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधान सभा सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे। इसके बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से वर्ष 2022 के हुए विधानसभा क्षेत्र चुनाव में विधायक चुने गए थे। लेकिन, चुनाव के दौरान ही अब्बास अंसारी ने चुनावी जनसभा में हेट स्पीच के तहत विवादित बयान दे दिया था। मामले में शनिवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दोषी करार देते हुए दो सा...