पटना, नवम्बर 23 -- बिहार चुनाव में अपनी नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने वाले राजद चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप फिर से ब्लॉगर बन गए हैं। महुआ सीट से लड़ने वाले तेज प्रताप चुनाव हार गए। वे तीसरे नंबर पर रहे। उनकी पार्टी के भी सभी प्रत्याशियों की हार हुई। 14 नवंबर को बिहार चुनान के नतीजे आए। और 17 नवंबर को तेज प्रताप ने नया यू ट्यूब चैनल बनाया है। जिसका नाम 'TY VLOG'है। जिस पर अभी तक दो वीडियो अपलोड हुए हैं। चैनल के 6 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इससे पहले 'LR VLOG' नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन रिकवरी नहीं होने कारण अब उन्होने चैनल बनाया है। चैनल के पहले वीडियो में उन्होने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री के बारे में बताया है। जिसमें दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को सरल अंदाज में पेश किया है। जिसे 50 हजार स...