पलामू, दिसम्बर 3 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर मंझिआंव विधानसभा क्षेत्र के उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय के पास आयोजित कार्यक्रम में विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने अपने कोटे की राशि से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बनने वाली सात सड़कों का सामुहिक शिलान्यास पूजा-अर्चना के बाद की। राजद व विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन सड़कों के निर्माण की आधारशिला विधायक ने रखी उसमें मुरमा कला पंचायत के सलखनी में मेन रोड से मुंद्रिका यादव के घर तक, पिपरखाड मोड़ से मेन रोड भोला सिंह के स्मारक तक, परतीमांझी में मेन रोड से अखिलेश विश्वकर्मा के घर तक, परतीमांझी में मेन रोड से बिनोद गुरूजी के घर तक, जोगा पंचायत अंतर्गत कुल्ही मेन रोड से करकट्टा रेलवे फाटक तक, लुंबा सतबहिनी पंचायत अंतर्गत गवरलेटवा मेन रोड से कामेश्वर बैठा के घर होते ह...