केके गौरव, अगस्त 11 -- बिहार में अब आम नागरिकों की तरह ही जनप्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और अन्य माननीय व्यक्तियों से जुड़े आपराधिक मामलों की जांच भी तय समय सीमा के भीतर पूरी की जाएगी। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को दिशा - निर्देश दिए हैं। इस तरह के मामले की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सभी जिले के एसपी को दिया गया है। अद्यतन स्थिति से संबंधित जानकारी रेंज के डीआईजी, आईजी को देने का आदेश पुलिस मुख्यालय से दिया गया है। सुस्ती बरतने वाले केस के अनुसंधानकर्ता को चिह्नित कर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है। राज्य में माननीय से संबंधित अधिक मामले पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में दर्ज हैं। पटना हाईकोर्ट ने भी पूर्व और वर्तमान सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक ...