भदोही, नवम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के तहत आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवंबर से शुरू होगा। विधान सभा स्तर पर 19 से 29 नवंबर तक खेल स्पर्धा का आयोजन होगा। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित की जाने वाली ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के स्थान पर अब विधान सभा क्षेत्र स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन तीनों विधान सभा क्षेत्र में होगा। खिलाड़ियों का पंजीकरण युवा साथी पोर्टल पर दिय्ए गए विकल्पों के अनुसार कराया जा रहा है। विधायक खेल स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) बालक-बालिकाओं के लिए आठ खेल विधाओं में यथा एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बालीवाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, जुड़ो एवं बैडमिन्टन में कराया जाना है। विभिन्न विधान सभा...