गंगापार, नवम्बर 29 -- एसआईआर का शत प्रतिशत लक्ष्य पाने के लिए एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव व अन्य कई दिनों से लखनपुर स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर डेरा डाले हुए हैं। एसडीएम खुद व प्रभारी तहसीलदार यमुना प्रसाद वर्मा, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल टीम के साथ मतदाता बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ से बात कर उन्हे तीन-तीन सौ का लक्ष्य दे रखे हैं। नायब तहसीलदार नंद लाल ने बताया कि विधान सभा मेजा के सभी 339 बीएलओ अपने कार्य के प्रति पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं। 339 बूथों में कुल मिलाकर 3 लाख 35 हजार 663 मतदाता हैं, इनमें अब तक 48 फीसदी मतदाताओं का पपत्र भरा जा चुका है। उधर एसडीएम के निर्देश पर प्रभारी वह खुद मांडा के विभिन्न बूथों पर पहुंच बीएलओ से मिल अब तक कितने मतदाता फार्म फिड हुए इसकी जानकारी ली, बीएलओ का आवश्यक निर्देश दिए। सभी बीएलओ को ...