बांका, मार्च 6 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक मनोज यादव ने विधान सभा में पाठ निर्माण मंत्री से बांका बेलहर सड़क निर्माण कार्य में हुए अनियमितता पर संबंधित अधिकारी और संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। विधायक मनोज यादव ने पथ निर्माण मंत्री से पूछा है कि बांका जिलाधिकारी के आवास से साहबगंज बाजार तक एक वर्ष पूर्व हुए 32 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य के बाद सड़क जगह जगह टूट गई है। निर्माण में अनियमितता बरती गई है। उन्होंने पथ निर्माण मंत्री से कार्रवाई की मांग किया है। प्रश्न का उत्तर देते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा है कि बांका बेलहर पथ का निर्माण दो योजनाओं से हुआ है। एक योजना के तहत जिलाधिकारी आवास से पोखरिया तक 7.70 किलोमीटर बनी है। जबकि दूसरी योजना आरसीपीएलडब्लूईए के तहत 32.45 किलो मीटर सड़क समुखिया मोड़ से पोख...