जमशेदपुर, मार्च 1 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर में जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानी का मामला चालू विधानसभा सत्र के दौरान जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू उठाएंगी। विधायक ने अपने निवास पर मिलने पहुंचे शौंडिक-सूढ़ी समाज के प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी। इससे पूर्व शौंडिक समाज के सदस्यों ने पूर्णिमा साहू को बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि आम लोग इसका फायदा नहीं ले पा रहे हैं। इसके कारण इस जाति के लोगों को शिक्षा या नौकरी में इसके लाभ से वंचित हो जा रहे हैं। खतियान के कागजात मांगे जाने के कारण ओबीसी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा और। समाज के सदस्यों ने विधायक से आग्रह किया कि इस मामले को चालू विधानसभा सत्र में उठाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के नियम में संशोधन...