लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान सभा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वक्तव्य देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की आज जयन्ती है। चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा यूपी के कृषि और राजस्व मंत्री के रूप में किसानों के हित में किए निर्णय सदैव स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधानसभा सत्र चल रहा है, फलतः चौधरी चरण सिंह को देश तथा किसानों की ओर से नमन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए निम्न प्रस्ताव रखता हॅू। उन्होंने कहा कि जमींदारी प्रथा, पटवारी प्रथा को समाप्त कर किसानों को खेत का मालिकाना हक प्रदान करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म जयन्ती के अवसर पर उनके स्मृतियों को प्रणाम करते हुए देश के करोड़ों क...