धनबाद, जुलाई 26 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के समीप स्थानीय रैयतों, ग्रामीणों और मजदूरों के विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाज़ी व प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निरसा विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे। संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूरे बीसीसीएल में स्थानीय ग्रामीणों, रैयतों की समस्या जस की तस बनी है। रैयतों की जमीन विभिन्न एरिया में बीसीसीएल प्रबंधन लेकर उस पर खनन और ओबी डंप कर रहा है। यहां तक जो जमीन बीसीसीएल ने नहीं भी लिया है उस पर भी ओबी डंप कर जमीन को बर्बाद कर दिया है। रैयतों की समस्या बिकराल हो चुकी है। रैयतों को उनकी जमीन के एवज में मुआवजा देने में बीसीसीएल प्रबंधन नाना प...