पूर्णिया, जुलाई 13 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय ई-किसान भवन परिसर स्थित बिठनौली पूरब पंचायत भवन परिसर में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यकताओं द्वारा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का उम्मीदवार खड़े करने के उद्देश्य से बैठक की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मौलाना इस्तियाक चतुर्वेदी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय भारती, प्रदेश उप महासचिव विक्रम राज शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले के दो विधानसभा में उम्मीदवार खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस और राजद के खिलाफ लोगों में नाराजगी बनी हुई है। मतदाता नए विकल्प की तलाश कर रही है। इसके लिए अभी से ही चुनाव की तैयारी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जल्द ही प्रत्याशी का चयन कर...