जमुई, अक्टूबर 6 -- जमुई/ झाझा,निज संवाददाता आसन्न बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान अवांछित तत्वों द्वारा टे्रनों के दुरूपयोग की संभावना पर विराम लगाने एवं रेल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के नजरिए से रविवार को जमालपुर एवं धनबाद रेल जिला के धनबाद,जसीडीह,मधुपुर व चित्तरंजन आदि के पुलिस पदाधिकारियों की हुई एक अहम बैठक हुई। जमालपुर के रेल एसपी (एसआरपी) की अगुवाई में बिहार-झारखंड के सीमावत्र्ती रेल जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की हुई उक्त बैठक में चुनाव पूर्व से ले चुनाव के दौरान रेल में सुरक्षा एवं अवांछित तत्वों पर कड़ी निगरानी को लेकर रणनीति तैयार की गई। साथ ही एसआरपी रमण कु.चौधरी द्वारा तमाम मातहत पुलिस कर्मियों को इस क्रम में कई जरूरी निर्देश भी दिए गए। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से संवाद में एसआरपी ने बताया कि बैठक का मूल व मुख्य उद्य...