मोतिहारी, मई 16 -- मोतिहारी, हप्रि.। आगामी विधान सभा नर्विाचन 2025 की तैयारी से संबंधित ईवीएम विविपैट के प्रथम स्तरीय जांच कार्य व मतदाता सूची की अपडेट स्थिति की जानकारी डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को बैठक में दी। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष सचिव शामिल थे। डीएम ने कहा कि ईवीएम व विविपैट की प्रथम स्तरीय जांच पिछले 02 मई से किया जा रहा है। जिसे 24 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस कार्य में भारत नर्विाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त 17 अभियंता कर रहे हैं। इसमें प्रतिदिन तीन सौ ईवीएम व विविपैट की जांच की जा रही है। जिले में कुल 7209 ईवीएम व 6058 विविपैट उपलब्ध हैं। बिहार नर्विाचन आयोग के दो प्रेक्षक जांच का निरीक्षण किये हैं। 17 मई को बिहार नर्विाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी ने सुबह नौ बजे प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का स्वंय ज...