सासाराम, अक्टूबर 11 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। अगामी 11 अक्टूबर को होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को ले थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे पुलिस ने कई गांव में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराये जाने को लेकर एसपी के निर्देश पर क्षेत्र मे कड़ी नजर रखी जा रही है। वैसे लोग जो शक के घेरे में होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी मे पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बारून, सूर्यपुरा, मुख्य बाजार, गोशलडीह तथा कवई आदि गांव में फ्लैग मार्च किया। लोग भयमुक्त हो अपने मतों का प्रयोग करें इसका संदेश दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले लोगों कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च मे एसआई दीप प्रकाश के साथ कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...