गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों लिपिक, परिचारी आदि का सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। यह आदेश चुनाव कार्य संपन्न होने तक प्रभावी रहेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने निर्देश जारी कर कहा है कि मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित है। ऐसे में चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण, तैयारियों एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। सभी शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों में नियमित उपस्थिति दर्ज करानी होगी और आवश्यकतानुसार चुनावी कार्यों में भाग लेना अनिवार्य रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी शिक्षक और शिक्षकेत्...