अररिया, अक्टूबर 13 -- पिछले कई सालों से रानीगंज में बड़े शराब तस्करों की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी इक्के दुक्के तस्करों की होती है बड़े शराब तस्करों पर मेहरबान पुलिस रानीगंज, एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के बड़े शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप मंगवाने में जुटे है। खासकर रानीगंज नगर पंचायत के शराब माफियाओं पर कई महीनों से बड़ी कार्रवाई नहीं से अवैध शराब माफियाओं की पौ बारह है। इन शराब माफियाओं पर पुलिस की कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण रानीगंज बाजार में इन दिनों शराब की खूब होम डिलेवरी हो रही है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव को लेकर शराब माफिया कई मंहगी ब्रांड के शराब भी मंगवाने में जुटे हुए हैं ताकि चुनाव के समय में दो गुनी कीमत में बेची जा सके। रानीगंज नगर पंचायत के एक अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार करने वाले से जब फोन पर ब...