जहानाबाद, अगस्त 25 -- ग्राम प्लेक्स भवन में डीडीसी के निरीक्षण में दिया गया प्रशिक्षण 26 अगस्त को जहानाबाद व घोसी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को मिलेगा प्रशिक्षण जहानाबाद, निज संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार सोमवार को उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में मास्टर प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर ईवीएम /वीवीपैट संचालन एवं निर्वाचन प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर निदेशक, एन.ई.पी. सह नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण) सुदर्शन कुमार तथा पूर्व से प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आई.टी. मैनेजर कृष्णा कुमार साहन...