गोपालगंज, सितम्बर 23 -- विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर को दिए सुझाव अपराध या अपराधी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गोपालगंज, हमारे संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सारण डीआईजी नीलेश कुमार ने सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में एसपी, डीएसपी समेत सभी सर्किल व अन्य इंस्पेक्टर शामिल हुए। डीआईजी ने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील बूथों पर निगरानी, गश्त, शराब तस्करी कांडों के निष्पादन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए और अपराध या अपराधी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।डीआईजी ने यह भी कहा कि त्योहारों के माहौल में हर स्थ...