जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई । निज संवाददाता जमुई जिले की सभी चार विधान सभा सीटों पर मंगलवार को विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा। मतदान से एक दिन पहले सोमवार को जमुई पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चकाई चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चकाई, चंद्रमंडीह, मोहनपुर थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान लगातार वाहनों की सघन जांच कर रहे है। झारखंड के गिरीडीह और देवघर जिले की ओर से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है और उनकी एंट्री रजिस्टर में दर्ज की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बिना अनुमति किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को ज...